मुसाबनी. एचसीएल की केंदाडीह माइंस के लीज नवीकरण से संबंधित ग्रामों में एफआरए-2006 के तहत, जो वन क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, उनके अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर बुधवार को तेरंगा और कुमीरमुढ़ी गांव में ग्रामसभा आयोजित की गयी. तेरंगा उमवि मैदान में तेरंगा ग्राम प्रधान भागीरथी सोरेन की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. जानकारी के अनुसार, तेरंगा गांव में केंदाडीह माइंस के लिए 95 हेक्टेयर वन भूमि के अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु चर्चा की गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रबंधन से गांव के युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने, केंदाडीह माइंस तक जाने वाली सड़क के निर्माण और लाइट की व्यवस्था करने के साथ-साथ सीएसआर के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी. आइसीसी के कार्यपालक निदेशक सह इकाई प्रमुख श्याम सुंदर सेठी ने कहा कि ग्रामीणों की मांगों को सीएसआर के तहत पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. माइंस जाने वाली सड़क पर लाइट की व्यवस्था की जाएगी. केंदाडीह माइंस के चालू होने से क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें