East Singhbhum News : लाटकागोड़ा में छह माह से जलमीनार खराब, कुआं का पानी पी रहे ग्रामीण

धालभूमगढ़ : जलमीनार बनने के एक साल बाद खराब, मरम्मत की पहल नहीं हो रही

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 6, 2025 4:03 AM
feature

धालभूमगढ़.

धालभूमगढ़ प्रखंड की जूनबनी पंचायत स्थित बगुला के लाटकागोड़ा टोला की जलमीनार लगभग छह माह से खराब है. ग्रामीणों के समक्ष पेयजल का गंभीर संकट है. ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी में उन्हें पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. बाध्य होकर ग्रामीण एक पुराने कुएं का पानी पी रहे हैं. कुएं के पानी से घरेलू काम, रसोई का काम हो रहा है. उक्त जलमीनार लगभग डेढ़ लाख रुपये की लागत से वर्ष 2023- 24 में लगी थी. इसकी योजना संख्या 85809142 है. एक साल होते ही जलमीनार में खराबी आ गयी. ग्रामीणों में आक्रोश है. लाटकागोड़ा टोला के लगभग 25 घरों के लिए पेयजल की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है.

ग्रामीणों ने सोमवार को खराब जलमीनार के समक्ष खड़े होकर विरोध जताया. अविलंब जलमीनार की मरम्मत की मांग की. मौके पर लक्ष्मी मुंडा, सुलेखा मुंडा, बबलू मुर्मू, नारान माझी, अशोक मुंडा, दुर्गा चरण मुंडा आदि उपस्थित थे. इस बारे में मुखिया आरसुमनी टुडू ने बताया कि कुछ दिन पहले मिस्त्री को भेजा गया था. उसके बाद की स्थिति की सूचना नहीं है. खराब जलमीनार की मरम्मत जल्द करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version