चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के वोकेशनल सेल से जुड़े शिक्षकों और कर्मियों के कार्यकाल के नवीकरण (रिन्यूअल) को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. विश्वविद्यालय की सिंडिकेट ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. साथ ही सभी संबंधित कागजी प्रक्रियाएं 9 जून तक पूरी कर लेने का निर्देश भी जारी किया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तय किया गया है कि 9 जून तक सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही वोकेशनल सेल से जुड़े शिक्षकों और कर्मियों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. गौरतलब है कि अगस्त 2024 के बाद से इन शिक्षकों का वेतन लंबित है, जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, सोमवार को संबंधित कागजातों की अंतिम प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और कुलपति से आवश्यक स्वीकृति लेने के बाद वेतन भुगतान की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. इस मुद्दे को लेकर हाल ही में वोकेशनल सेल की एक बैठक भी आयोजित की गयी, जिसमें शिक्षकों की समस्याओं और देरी के कारणों पर विस्तार से चर्चा हुई.
संबंधित खबर
और खबरें