East Singhbhum News : सबर बस्ती में घुसा पानी, अनाज व चूल्हे भीगे

घरों में पानी भरने से सांप-बिच्छू व कीड़े-मकौड़े का सता रहा भय

By AKASH | June 19, 2025 12:27 AM
feature

गालूडीह.

मंगलवार दोपहर से हो रही लगातार मूसलाधार झमाझम बारिश के कारण बड़ाकुर्शी पंचायत के दारीसाई सबर बस्ती के बिरसा आवासों में पानी घुस गया. इससे पूरी बस्ती तालाब में तब्दील हो गयी. घर में रखे चावल, आटा और अन्य खाद्य सामग्री भींग जाने से चूल्हे तक नहीं जले. सबर परिवार के लोग बिना कुछ खाये ही दिन और रात काटे. बस्ती के सबरों ने बताया कि पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से बरसात का पानी हर साल बस्ती के घरों में पानी घुसता है. बस्ती के लोग सुबह से घर में घुसे पानी को बाल्टी और कटोरा से बाहर फेंकते रहे. बस्ती के सबर खटिया पर बैठकर दिन और रात गुजरा रहे हैं. सबरों ने मदद की गुहार लगायी है. पर इस नन स्टॉप बारिश से अधिकतर लोग घर से बाहर नहीं निकले. उनके मदद लिए कोई आगे नहीं आया. सबर खटिया पर बैठ कर रतजगा करते रहे. घरों के अंदर पानी भर जाने से सांप-बिच्छू और कीड़े-मकौड़ा का भय बना रहा. कमोवेश यही हाल घुटिया सबर बस्ती का रहा. बारिश का पानी बस्ती में भर गया, इससे बस्ती तालाब बन गया. इस बस्ती तक पहुंच पथ भी दलदल में तब्दील हो गयी. न कोई बाहर निकल पाता है न होई बाहर से बस्ती तक पहुंच पाता है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version