East Singhbhum News : दिगड़ी में जलमीनार का प्लेट गिरा, 150 घरों में जलसंकट

सोमवार को शाम को तेज-आंधी-तूफान से सोलर मीनार का एक प्लेट गिर गया. तब से चापाकल में लगा सोलर मीनार से पानी देना भी बंद हो गया है.

By AVINASH JHA | March 20, 2025 12:23 AM
an image

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की उलदा पंचायत के दिगड़ी गांव में सोलर जलमीनार का प्लेट गिरने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. गांव के लोगों को गांव से दूर चापाकल से पीने का पानी लाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी से शीघ्र सोलर मीनार मरम्मत कराने की मांग की है. जानकारी के अनुसार, सोमवार को शाम को तेज-आंधी-तूफान से सोलर मीनार का एक प्लेट गिर गया. तब से चापाकल में लगा सोलर मीनार से पानी देना भी बंद हो गया है. इससे करीब 150 घरों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. गांव की महिलाओं ने बताया कि गांव के पुरुष वर्ग तो अपने-अपने कार्य या मजदूरी करने चले जाते हैं, पर घर की महिलाओं को दूर से पानी लाने में काफी दिक्कत होती है. हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. सोलर जलमीनार का प्लेट शीघ्र बनाया जाये, ताकि पेयजल संकट दूर हो.

डुमरिया में जलमीनार खराब होने से जल संकट, विरोध

फूलडुंगरी बस स्टैंड की जलमीनार खराब, यात्री परेशान

घाटशिला प्रखंड की धरमबहाल पंचायत अंतर्गत फूलडुंगरी बस स्टैंड की जलमीनार एक सप्ताह से खराब है. यहां आने वाले यात्री, स्थानीय लोग और स्कूली बच्चों को पीने का पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बस स्टैंड के संचालक रामदास हांसदा ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों से जिला प्रशासन को सूचना दी गयी है. अबतक कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने अपने स्तर पर जलमीनार की मरम्मत का प्रयास किया. फूलडुंगरी बस स्टैंड की जलमीनार एकमात्र पेयजल स्रोत है. बीते एक सप्ताह से स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version