East Singhbhum News : हर क्षेत्र में सफलता की ऊंचाइयां छू रहीं महिलाएं : सपना

स्वामी विवेकानंद गुरुकुलम में महिला दिवस पर समारोह, जनप्रतिनिधि हुईं सम्मानित

By AVINASH JHA | March 12, 2025 12:21 AM
feature

धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड के बेतझरिया स्थित स्वामी विवेकानंद गुरुकुलम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. विद्यालय के अध्यक्ष डॉ एसके विश्वास की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन हुआ. इसमें महिला जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. गुरुकुलम की प्राचार्य सपना गोराई ने कहा कि जिस प्रकार किसी पुरुष की सफलता के पीछे महिला का विशेष योगदान रहता है उसी प्रकार सफल महिला के पीछे भी पुरुष के योगदान को कम नहीं आंका जा सकता. महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता की ऊंचाइयां छू रही हैं. डॉ एसके विश्वास ने कहा कि बच्चों की सुविधा के लिए गुरुकुलम की स्थापना की गयी है. जहां सीबीएसई पाठ्यक्रम के आधार पर पढ़ाई होती है. विद्यालय में पठन-पाठन के अलावा अन्य गतिविधियों में महिला शिक्षकों का विशेष योगदान रहता है. मौके पर देवयानी मुर्मू, आरती समाद, झुलनमनी टुडू, कोकपाड़ा-नरसिंहगढ़ की विलासी सिंह, जूनबनी की आरसुमनी टुडू ने भी अपने विचार व्यक्त किये. डॉ विश्वास ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षा विभाग की बीपीओ रीना कास्त एवं सीआरपी रंजन सिंह देव को अंगवस्त्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. रंजन सिंहदेव ने विद्यालय के पठन-पाठन एवं गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए बीआरसी की ओर से हर समय सहयोग की बात कही. मौके पर श्रेया विश्वास ने बच्चों की माताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में अर्जुन चंद्र हांसदा, कमल मंडल, प्रदीप कुमार राय भी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version