East Singhbhum News : गालूडीह आंचलिक मैदान से गाजे-बाजे संग निकली कलश यात्रा

गालूडीह आंचलिक मैदान से गाजे-बाजे संग निकली कलश यात्रा

By ATUL PATHAK | May 22, 2025 11:29 PM
feature

गालूडीह. गालूडीह के महुलिया आंचलिक मैदान में पहली बार कीर्तन का आयोजन हुआ. गुरुवार को 108 महिलाएं और युवतियों ने भव्य कलश यात्रा निकाली. यात्रा आंचलिक मैदान से शुरू होकर रंकिणी तालाब पहुंची. यहां कलश में जल लेकर नेशनल हाइवे होते हुए वापस आंचलिक मैदान पहुंची. पुजारी सुनील गोश्वामी ने कीर्तन स्थल पर कलश स्थापित की. शाम को गंधा दिवस पर विशेष पूजा-अर्चना हुई. शुक्रवार सुबह से अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन आरंभ होगा. कीर्तन के लिए कई कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया है. हरे कृष्ण, हरे राम का जाप किया जायेगा. कीर्तन को लेकर आसपास के गांवों के ग्रामीणों में खासा उत्साह है. मैदान में मंडप बनाया गया है. आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. समापन के दिन महाभोग वितरण होगा. आयोजन में बाबू दलाई, विशु नामाता, रवींद्रनाथ महतो, पंकज दलाई, सानू सिन्हा, रूप कुमार, अजय सिंह, सोमनाथ साहू, बाकू दलाई आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version