East Singhbhum News : धालभूमगढ़ में एनएच-18 पर दुर्घटना में युवक की मौत, दो गंभीर

एक बाइक पर सवार होकर तीनों घाटशिला के देवशोल गांव जा रहे थे, घाटशिला अस्पताल से एमजीएम रेफर किया, रास्ते में एक ने दम तोड़ा

By AVINASH JHA | April 20, 2025 11:28 PM
an image

घाटशिला. धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात करीब 11:40 में एनएच-18 पर ओवरब्रिज के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान चंदनपुर पंचायत के पिताझुड़ी गांव निवासी गौरव मुर्मू (24) के रूप में हुई. हादसे में उसका भाई रंजीत मुर्मू और उसका साथी सुरेन घायल है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर घाटशिला के देवशोल गांव में स्थित गौरव मुर्मू के बहनोई के घर जा रहे थे. ओवर ब्रिज पर किसी तेज रफ्तार कार ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया. तीनों युवक सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े रहे. जानकारी मिलते ही धालभूमगढ़ पुलिस और समाजसेवी संस्था सेवा ही धर्म के सदस्य गुलशन कुमार पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को तत्काल घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सक डॉ आरएन टुडू ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए तीनों को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. रास्ते में गौरव ने दम तोड़ दिया. गौरव ठेका मजदूर था. उसका एक छोटा बच्चा है. हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. फरार वाहन की तलाश की जा रही है. धालभूमगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामला दर्ज कर लिया है. अज्ञात वाहन चालक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version