आवास के मामले में सुस्त है मेहरमा प्रखंड, डीसी के निर्देश के बावजूद 944 आवास अपूर्ण

2097 लक्ष्य के मुकाबले बनकर तैयार हुआ 1053 आवास, 944 रह गया बाकी

By SANJEET KUMAR | May 8, 2025 10:50 PM
an image

कुछ दिनों के बाद ही वर्षा ऋतु का आगाज होगा. इससे पहले भी लगातार आंधी व तूफान का दंश लोगों को झेलना पड़ा है. जिले में ऐसे गरीब परिवार जिसका कच्चा मकान है, सरकार की ओर से पक्का मकान उपलब्ध किया गया है. मगर व्यवस्था की सुस्ती के कारण ऐसे सैंकड़ों मकान आज भी लाभुकों के उपयोग में नहीं आ रहा है. जिस लाभुक को पिछले दो वर्ष पहले आवास आवंटित किया गया है, डीसी की लगातार बैठक व प्रखंड के पदाधिकारियों के दबाव के बावजूद अब तक पूरा नहीं हो सका है. इसको लेकर इस बात की चिंता जतायी जा रही है कि सरकार की ओर से दिये गये आवास के बावजूद अब तक लाभुक इसका सही लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.

लक्ष्य के अनुरूप अब तक मात्र 1053 आवास ही पूर्ण

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version