नुनबट्टा गांव में गुरुवार को सांझ दिखाने के दौरान दीये से घर में आग लग गयी. अगलगी की चपेट में आया घर गांव के महादेव साह का बताया गया है. अग्निपीड़ित महादेव साह ने बताया कि शाम होने के बाद सांझ दिखाने के लिए दीया जलाया गया था. दीया किसी तरह पलट गया. इसी क्रम में आग पकड़ लिया. मकान फूस व पुआल का था, इसलिए तेजी से आग पकड़ लिया. बताया जाता है कि दो कमरा बुरी तरह आग की चपेट में आ गया है. एक कमरे में परिजनों द्वारा 25 हजार रुपये का कैश रखा गया था. वह भी जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना अग्निपीड़ित परिवार द्वारा दमकल विभाग को दी गयी. दमकल कर्मियों ने आकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक अग्निपीड़ित परिवार का तकरीबन आधा घर जल गया था. घरों में रखा कपड़ा, अनाज आदि भी जलकर राख हो गया. परिवार को हजारों की क्षति हुई है. परिजनों ने इस बाबत अंचल प्रशासन से मुआवजे के मांग की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें