अग्निकांड में हजारों की संपति राख, धान का पुआल समेत नकदी जला

नुनबट्टा गांव में सांझ दिखाने के दौरान दीये से घर में लगी आग

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 10:47 PM
an image

नुनबट्टा गांव में गुरुवार को सांझ दिखाने के दौरान दीये से घर में आग लग गयी. अगलगी की चपेट में आया घर गांव के महादेव साह का बताया गया है. अग्निपीड़ित महादेव साह ने बताया कि शाम होने के बाद सांझ दिखाने के लिए दीया जलाया गया था. दीया किसी तरह पलट गया. इसी क्रम में आग पकड़ लिया. मकान फूस व पुआल का था, इसलिए तेजी से आग पकड़ लिया. बताया जाता है कि दो कमरा बुरी तरह आग की चपेट में आ गया है. एक कमरे में परिजनों द्वारा 25 हजार रुपये का कैश रखा गया था. वह भी जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना अग्निपीड़ित परिवार द्वारा दमकल विभाग को दी गयी. दमकल कर्मियों ने आकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक अग्निपीड़ित परिवार का तकरीबन आधा घर जल गया था. घरों में रखा कपड़ा, अनाज आदि भी जलकर राख हो गया. परिवार को हजारों की क्षति हुई है. परिजनों ने इस बाबत अंचल प्रशासन से मुआवजे के मांग की गुहार लगायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version