हनवारा में मुहर्रम पर निकला भव्य ताजिया जुलूस

दर्जनों गांवों से उमड़ा जनसैलाब, सांप्रदायिक सौहार्द का दिया संदेश

By SANJEET KUMAR | July 4, 2025 11:27 PM
feature

महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा हाट में मुहर्रम के अवसर पर शुक्रवार को भव्य ताजिया जुलूस निकाला गया. इस धार्मिक आयोजन में दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. जुलूस में विभिन्न अंजुमनों ने पारंपरिक ताजिया और ढोल-नगाड़ों के साथ भाग लिया. जुलूस की शुरुआत शाम चार बजे से आसपास के गांवों से हुई, जो करीब सात बजे तक हनवारा हाट पहुंचा. पूरे मार्ग में स्थानीय बाजार, चौक-चौराहों और गलियों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. युवाओं और बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया. कई स्थानों पर लोगों ने जुलूस का स्वागत किया और जलपान सहित विभिन्न सेवाएं प्रदान कीं. इस अवसर पर सभी समुदायों के लोगों ने आपसी भाईचारे का परिचय दिया. कार्यक्रम ने क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक एकता की मिसाल पेश की. जुलूस के शांतिपूर्ण संचालन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम के नेतृत्व में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रही. थाना प्रभारी स्वयं लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए थे और पूरे कार्यक्रम की निगरानी करते रहे. हनवारा हाट पहुंचे कई जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पंचायत समिति व स्थानीय युवाओं की अनुशासित भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि वर्षों बाद इतने बड़े पैमाने पर भीड़ एकत्र हुई, लेकिन पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version