फाइलेरिया रोकथाम के लिए घर-घर जाकर खिलायी जाएगी दवा

बोआरीजोर में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित

By SANJEET KUMAR | July 22, 2025 11:26 PM
an image

बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने की, जबकि कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. डॉ. किस्कू ने बताया कि 10 अगस्त से 25 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा. 10 अगस्त को सभी केंद्रों पर सामूहिक रूप से दवा खिलाई जाएगी, जबकि 11 अगस्त से 25 अगस्त तक घर-घर जाकर दवा वितरण किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि 2 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को दवा लेना अनिवार्य है. हालांकि, गर्भवती महिलाएं, 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति इस अभियान से मुक्त रहेंगे. बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि फाइलेरिया जैसे घातक रोग को समाप्त करने के लिए सभी कर्मियों को एकजुट होकर कार्य करना होगा. उन्होंने आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं से भी अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की. बैठक में शाहिद जफर, अरशद मदनी, लवलेश झा, मुकेश तुरी, किशोर झा, कुमोद मेहरा, रमेश कुमार, रेखा कुमारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version