एनटीपीसी में कार्यरत ठेका मजदूरों को काम से निकालने पर आक्रोश

11 अक्टूबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 11:32 PM
feature

फरक्का एनटीपीसी के एमजीआर रेलवे लाइन में कार्यरत ठेका मजदूर सोमेन मंडल बिजली स्टाप को काम से निकालने पर रेलवे लाइन के ठेका मजदूर आक्रोशित हो गये. ठेका मजदूरों ने कहा कि ठेकेदार की मनमानी चरम सीमा पर है. बिना कोई कारण मजदूरों को कार्य से निकाला जाता है. एटक यूनियन के सचिव राम जी साह ने बताया कि एनटीपीसी के ठेकेदार द्वारा निकाले गये मजदूर को जल्द कार्य पर रखा जाये अन्यथा संथाल परगना औद्योगिक मजदूर संघ के बैनर तले आगामी 11 अक्टूबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इससे फरक्का एनटीपीसी की कोयला ढुलाई पूरी तरह से बाधित रहेगी. इसकी जिम्मेवारी एनटीपीसी प्रबंधन की होगी. यूनियन सचिव ने बताया कि ठेका मजदूर के काम पर रखने के लिए कई बार प्रबंधन से बातचीत करने की कोशिश की गयी. लेकिन प्रबंधन द्वारा कोई भी सकारात्मक पहल नहीं किया गया. मजबूर होकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version