शुक्रवार की दोपहर तकरीबन दिन के 11 बजे शहर के असनबनी चौक पर होम्योपैथिक दुकान के संचालक को सांप ने डंस लिया. जिस समय सांप ने डंसा, उस समय संचालक दुकान खोल रहा था. शटर उठाने के दौरान सांप ने डंस लिया, जिससे दुकानदार घबरा गया. सांप डंसने की सूचना पहले तो अपने घर में दिया. बाद में सांप को दुकानदार ने एक डिब्बे में बंद कर सदर अस्पताल ले गया. सांप की पहचान नहीं की जा सकी थी. इसलिए सांप लेकर व्यक्ति सदर अस्पताल पहुंचा. सदर अस्पताल में सर्पदंश के शिकार व्यक्ति का सफल पूर्वक उपचार किया गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. पहले सर्पदंश के शिकार व्यक्ति को सांप की प्रजाति रसेल वाइपर लग रही थी. बाद में वन विभाग की टीम ने बताया कि यह बॉडी नस्ल का सांप है, जो गर्मी में यदा -कदा ठंडी जगह में छिप जाता है. सांप को वन विभाग के द्वारा ले जाया गया है. वहीं देर शाम संचालक का उपचार किये जाने के बाद घर भेज दिया गया. मालूम हो कि सांप डंसने के बाद संचालक थोड़ा घबरा गया था. अस्पताल में भी सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें