राजाभिट्ठा में सर्पदंश से नौ वर्षीय बच्ची की मौत

कान में डंसा विषैले सांप ने, इलाज के दौरान हुई मौत

By SANJEET KUMAR | July 17, 2025 11:38 PM
an image

राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के उपरबिंधा गांव में बुधवार देर रात सर्पदंश की एक हृदयविदारक घटना सामने आयी है. नौ वर्षीय माही कुमारी, पिता दिलीप मिर्धा की सांप डंसने से इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया गया कि बच्ची अपनी नानी के साथ सो रही थी, तभी विषैले सांप ने उसके कान में डंस लिया. बच्ची को पहले हल्का सा कुछ चुभने का एहसास हुआ और उसने सांप को भागते हुए भी देखा, लेकिन नानी ने बात को गंभीरता से नहीं लिया. कुछ ही देर में माही बेहोश हो गयी. तब उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. माही के पिता दिलीप मिर्धा मजदूरी के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं.

जिले में सर्पदंश से अब तक पांच की मौत, मरने वालों में चार बच्चे शामिल

मानसून में बढ़ जाती है सर्पदंश की घटनाएं, शहर भी नहीं है अछूता

जून से अगस्त के बीच वर्षा ऋतु के दौरान सर्पदंश की घटनाओं में तीव्र वृद्धि देखी जाती है. ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ अब शहरी मोहल्लों में भी सांप निकलने की घटनाएं बढ़ रही हैं. हाल ही में साकेतपुरी मुहल्ले में एक विषैला कोबरा एक ही दिन में दो से तीन घरों में देखा गया. लोगों की सूचना पर वन विभाग ने सांप को सुरक्षित बाहर निकाला. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अस्पतालों में सर्पदंश की स्थिति से निपटने के लिये आवश्यक दवाएं एवं संसाधन उपलब्ध हैं. फिर भी जागरूकता की कमी और समय पर उपचार न मिल पाने के कारण हर वर्ष कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं.

जनजागरूकता और सतर्कता ही बचाव का उपाय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version