गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कन्हवारा गांव में एक 36 वर्षीय महिला कुंती देवी पति अरुण साह की सर्पदंश के कारण इलाज के अभाव में मौत हो गयी. मृतक को करैत सांप ने डसा था. सर्पदंश के बाद महिला को तत्काल चिकित्सीय सहायता मिलने के बजाय झाड़फूंक और घरेलू उपचार के लिए ले जाया गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी. स्थिति बिगड़ने पर कुंती देवी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए मायागंज स्थानांतरित करने का निर्णय लिया. लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. मृतक महिला के दो छोटे बच्चे हैं. जानकारी के अनुसार, घटना के समय महिला घर के कार्य में व्यस्त थी, तभी एक विषैले सांप ने उसे काट लिया. परंतु उचित समय पर चिकित्सकीय उपचार न मिलने के कारण उसकी जान चली गयी.
संबंधित खबर
और खबरें