महिला को सांप ने डसा, इलाज के बाद बची जान

महिला को सांप ने डसा, इलाज के बाद बची जान

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2025 7:49 PM
feature

प्रतिनिधि, गोड्डा. नगर थाना क्षेत्र के बेलारी गांव की एक महिला घर में काम करने के दौरान सर्पदंश का शिकार हो गई. महिला का नाम राजो देवी है, जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है. वह अपने घर के कार्यों में व्यस्त थीं, तभी एक विषैले सांप ने उन्हें काट लिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गयी. महिला ने बताया कि सांप के काटने के बाद उन्होंने परिजनों को आवाज दी, जिसके बाद परिजन उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे और इलाज कराया. फिलहाल महिला की स्थिति स्थिर बनी हुई है. उन्हें सदर अस्पताल में एवीएस दिया जा रहा है, ताकि उनकी जान बचाई जा सके. चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी महिला की देखरेख में लगे हुए हैं. बढ़ रहे सर्पदंश के मामले जिले में सर्पदंश के मामले बढ़ रहे हैं. इससे पहले सर्पदंश के शिकार एक आदिवासी युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई थी. वहीं, एक महिला भी सर्पदंश का शिकार होकर बेहोश हो गई थीं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कर जान बचाई जा सकी. जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल में हर साल मई से लेकर अगस्त-सितंबर तक सर्पदंश के मामले बढ़ जाते हैं. अस्पताल आने पर रोगियों की जान बचाई जा सकती है, लेकिन जो झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ते हैं, वे अक्सर अपनी जान गंवा बैठते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version