प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट देवड़ांड़ थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव के मकू मरांडी ने अपनी पुत्री सावित्री मुर्मू को खाना में जहर देकर साजिश के तहत हत्या करने आरोप दामाद, समधी और समधिन पर आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि उनकी बेटी सावित्री मुर्मू (24) केंदुआ गांव में ही 4-5 वर्ष पूर्व से देवनारायण टुडू (25) के साथ प्रेम विवाह की थी. ससुरालवालों ने साजिश के तहत 16 जुलाई को रात के भोजन में जहर दे दिया. इसके बाद उसकी हालात खराब होने लगी. लगभग दो घंटे तक के लिए बेहोश होने तक छोड़ दिया. इसके बाद मृतिका की सास मकू सोरेन ने मायके वालों को जानकारी देने आयी. बताया कि उनकी बेटी ने जहर खा लिया है. बेटी के घर पहुंचे तब तक में बेटी सावित्री मुर्मू हल्की होश में थी तो बताया कि मां मुझे ससुराल वालों ने भोजन में जहर देकर हत्या करने की साजिश रची है. इसके बाद बेटी को ससुराल वालों ने आनन-फानन में बाइक से इलाज कराने के लिए अस्पताल ले गये. रात में ही सदर अस्पताल गोड्डा में भर्ती कराया. इलाज के क्रम में ही 17 जुलाई की सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसके बाद नगर थाने की पुलिस ने बयान भी दर्ज कराया. इधर, कांड संख्या 25/25 दर्ज किया गया है. दामाद देवनारायण टुडू, सास मकू सोरेन व ससुर लखन टुडू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी राहुल कुमार यादव ने बताया पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें