गोड्डा नगर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा है. पकड़ाये बाइक चोर का नाम अफजाल अंसारी पिता खुदा बख्सअंसारी है, जो महगामा के मोहनपुर का रहने वाला है. मामले को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश महली ने बताया कि बाइक चोर बिना किसी नंबर की बाइक चलाकर जा रहा था. पुलिस द्वारा पहले से ही रोतारा चौक के पास जांच की जा रही थी. तभी पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा. पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया. इंस्पेक्टर दिनेश महली ने बताया कि आरोपी पथरा से बाइक चोरी कर भाग रहा था, जिसे रंगेहाथ पकड़ा गया है. पकड़ाये चोर ने अन्य बाइक की चोरी करने की जानकारी भी पुलिस को दी है. मालूम हो कि जिले में बाइक चोर का संगठित गिरोह काम करता है. पहले भी महागामा व मेहरमा में पुलिस ने चोरी की बाइक व समान आदि को बरामद किया है. चोरी की बाइक को भारी संख्या में कोयले की ढुलाई में लगाया जाता है. बाइक चोर महंगी बाइक को कम पैसों में ही हैंडलर को थमा देते हैं. इसका खामियाजा वाहन मालिक को भुगतना पड़ता है. इस दौरान सब इंस्पेक्टर अमित मरकी भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें