बोआरीजोर. राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर राजमहल हाउस में दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष फोबियान्यूस मरांडी ने की. बैठक में यूनियन सचिव विघ्नेश्वर महतो ने बताया कि राजमहल परियोजना में कई यूनियन के नेता श्रमिक के रूप में कार्यरत हैं. लेकिन कार्य नहीं करते हैं. प्रबंधन के द्वारा उन्हें वेतन भुगतान एवं प्रमोशन भी दिया जाता है. इससे परियोजना को काफी नुकसान है. इस पर प्रबंधन को कार्रवाई करना होगा. परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत प्राइवेट कंपनी के द्वारा सभी ठेका मजदूर को एचपीसी दर से मजदूरी व बकाया एरियर का भुगतान करना होगा, ऊर्जानगर आवासीय कॉलोनी में समुचित पानी का व्यवस्था तथा कॉलोनी में व श्रमिकों को आवास उपलब्ध कराया जाये. परियोजना में कार्यरत मजदूर को नियम के अनुसार जल्द प्रमोशन दिया जाये, परियोजना क्षेत्र व प्राइवेट कंपनी में चल रहे कैंटीन को दुरुस्त किया जाये. पुनर्वासस्थल पर सभी तरह की मूलभूत सुविधा उपलब्ध करायी जाये. ऊर्जानगर हॉस्पिटल में सभी तरह के मूलभूत सुविधा उपलब्ध किया जाये. ताकि मरीज का समुचित इलाज हो सके. हुर्रासी खनन क्षेत्र में कार्यरत मजदूर को सभी तरह की सुविधा दिया जाये. यूनियन के नेताओं ने सभी बिंदु को सूचीबद्ध कर परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक को ज्ञापन सौंपा. कहा कि प्रबंधन 15 दिनों के अंदर सभी मांग पर सकारात्मक पहल नहीं करती है, तो यूनियन जोरदार आंदोलन कोगा. मौके पर उपाध्यक्ष प्रेम कंचन मरांडी, ओसीपी अध्यक्ष संतलाल लोहार, देवनारायण लायक, प्रदीप कुमार, हरिशंकर महतो, संतोष मरांडी, लेविन लोहार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें