डांगापाड़ा से अवैध उत्खनन कर लाये जा रहे कोयले लदे दो ट्रैक्टरों को वन विभाग ने किया जब्त

गोड्डा डीएफओ के इनपुट पर हुई कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 11:09 PM
an image

सुंदरपहाड़ी के डांगापाड़ा से अवैध उत्खनन कर लाये जा रहे कोयले से लदे दो ट्रैक्टरों को वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है. जब्त कोयले की खेप को बुधवार की देर रात गोड्डा रेंज ऑफिस लाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार तकरीबन दो ट्रैक्टरों में 80 क्विंटल लदे कोयलो की जब्ती की गयी है, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में है. जब्त किये गये दोनों ट्रैक्टरों को बगैर किसी रजिस्ट्रेशन नंबर का है. ट्रैक्टर पर जब्त कोयला ओवरलोड है. यह कार्रवाई देवदांड़ थाना क्षेत्र में की गयी है. हालांकि कोयले को डांगापाड़ा से देवदांड़ के पिंडराहाट के समीप से लाया जा रहा था. गोड्डा रेंजर संजय कुमार ने इस बाबत बताया कि विभाग को इस संदर्भ में गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा सुंदरपहाड़ी से कोयला लदे वाहन की टोह ली गयी. इसका पीछा किया गया. इसके बाद देवदांड़ के पिंडराहाट के समीप वाहन को रोककर जब्त किया गया. वन विभाग को देखकर दोनों वाहनों का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. कोयले को देर रात ही दूसरे वाहन के चालक की मदद से गोड्डा रेंज आफिस लाया गया. इस मामले में वन विभाग में अवैध खनन सहित अन्य मामले में केस दर्ज किया गया है. रेंजर संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में कुल चार लोगो को नामजद किया गया है. यह कोयला चोरों का गिरोह है. जो स्थानीय लोगो को कोयला चोरी करने के लिए प्रलोभन देता है और अवैध उत्खनन कर कोयले की निकासी दुर्गम रास्ते से करता है. इस बाबत वन विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जाएगा. छापेमारी अभियान में वन विभाग के कर्मी लगे थे. छापेमारी में सुमन कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार मंडल, मनीष कुमार, महेश कुमार, कयूम अंसारी, श्रीकांत सोरेन, अनंत कुमार व मनीष यादव थे.

अवैध सुरंगों से असुरक्षित तरीके से निकाला जाता है कोयला, कई लोगों की हो चुकी है मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version