रविवार की देर रात हनवारा थाना क्षेत्र के दहिया गांव से पुलिस बल ने एक अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया कि बसंतराय थाना क्षेत्र से बालू लदा ट्रैक्टर हनवारा थाना क्षेत्र आ रहा था. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर दलबल के साथ गये ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया. थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने खनन पदाधिकारी को सूचना देते हुए आगे की कार्रवाई करने की बात कही है. जानकारी के अनुसार इधर कई दिनों से हनवारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम एवं स्वयं थाना प्रभारी द्वारा भी बालू कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर की जब्ती की जा रही है. इसमें एक दहिया गांव के पास से एक ट्रैक्टर की जब्ती होने के बाद बालू माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है. इधर थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध कार्यों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा. पकड़ाये ट्रैक्टर पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें