मेधावी छात्र को विद्यालय परिवार की ओर से किया गया सम्मानित

हिमाचल प्रदेश के आइआइएम सिरमौर में बीएमएस सह एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स में लिया दाखिला

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 11:21 PM
feature

डीएवी पब्लिक स्कूल ऊर्जानगर के सभागार में 12वीं वाणिज्य के मेधावी छात्र गौरव कुमार को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया. इस दौरान प्राचार्य एके श्रीवास्तव ने बताया कि डीएवी के छात्र गौरव ने हिमाचल प्रदेश के आइआइएम सिरमौर में बीएमएस सह एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिला लेकर डीएवी विद्यालय को गौरवान्वित किया है. प्राचार्य ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मेधावी छात्र से प्रेरणा लेकर मन लगाकर पढ़ने व सफलता अर्जित करने को लेकर प्रोत्साहित किया. सम्मान समारोह के दौरान वाणिज्य विभाग के यूपी सिंह, रूपा मजूमदार, दीपक कुमार गुप्ता, संजीव कुमार, ए हक, प्रशांत चक्रवर्ती आदि की सराहना करते हुए बताया कि इनके मार्गदर्शन में छात्र ने उज्जवल भविष्य गढ़ने में सफलता पायी है, मंच संचालन लिली कुसुम ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version