गोड्डा सदर प्रखंड के हरिपुर-गरबन्ना गांव स्थित भैरन बाबा मंदिर का नवनिर्माण कार्य शनिवार को अद्रा नक्षत्र में विधिवत रूप से आरंभ किया गया. इस अवसर पर गांव में वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार अद्रा पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भाग लिया. गांव के पुजारी राजेंद्र मंडल और प्रेमानंद मंडल ने बताया कि इस मंदिर में ढाई सौ वर्षों से अद्रा नक्षत्र पर खीर का भोग चढ़ाने की परंपरा है. भैरन बाबा को खीर चढ़ाकर ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें