विधानसभा चुनाव को लेकर डीसी जिशान कमर व एसपी अनिमेश नैथानी ने समाहरणालय कक्ष में प्रेस वार्ता किया. श्री कमर ने वार्ता के दौरान जिले में आदर्श आचार संहिता लग जाने की जानकारी दी. श्री कमर ने आचार संहिता को लेकर जिले में आवश्यक अनुपालन पर बल दिया है. बताया कि गोड्डा में दूसरे चरण में चुनाव कराया जायेगा. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. चुनाव की तिथि 20 नवंबर तथा मतगणना की तिथि 23 नवंबर को तय है. बताया कि चुनाव को लेकर 22 अक्तूबर को अधिसूचना जारी हो जाने के साथ ही नामांकन आरंभ हो जायेगा. इसकी अंतिम तिथि 29 अक्तूबर तथा स्क्रूटनी की तिथि 30 अक्तूबर , नाम वापसी एक नवंबर को किया जाना है.
संबंधित खबर
और खबरें