अचानक मौसम ने ली करवट, घने बादल से ढंका आसमान, शीतलहर का असर

मौसम बदलने के बाद दिखा ठंड का असर, घरों में दुबके रहे लोग

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 11:42 PM
an image

मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट ले ली है. आधे दिन के बाद मौसम एकाएक परिवर्तित हो गया. पूरा आसमान घने बादलों से ढंक गया. हल्की धूप भी गायब हो गयी. साथ ही शीतलहर का प्रकोप भी देखा गया. बदले हुये मौसम के बाद लोग शाम होने से पहले ही घरो में दुबक गये. मौसम बदलने के बाद ठंड का असर भी देखा गया. मौसम वैज्ञानिक रजनीश राजेश ने बताया कि अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर है. बताया कि इसके कारण जिले में अभी चार पांच दिनों तक शीतलहर का प्रकोप होगा. साथ ही सुबह की शुरूआत घने से मध्यम दर्जे के कोहरे के साथ होगी. बाद में हल्का कोहरा निकलेगा. कहा कि शीतलहर के कारण ही दिन व रात के तापमान में गिरावट में संभव है. अधिकतम व न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठंड का अहसास व कनकनी बढेगी. मौसम वैज्ञानिक ने बदले हुए मौसम के अनुरूप खेती कार्य करने को कहा है. साथ ही लोगों को ठंड से बचाव करने की भी सलाह दी है. मालूम हो कि जिले में बीते तीन-चार दिनों से हल्की ही धूप लोगों को नसीब हो रही है.

पथरगामा में मंगलवार को सुबह छाया रहा घना कोहरा

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version