मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट ले ली है. आधे दिन के बाद मौसम एकाएक परिवर्तित हो गया. पूरा आसमान घने बादलों से ढंक गया. हल्की धूप भी गायब हो गयी. साथ ही शीतलहर का प्रकोप भी देखा गया. बदले हुये मौसम के बाद लोग शाम होने से पहले ही घरो में दुबक गये. मौसम बदलने के बाद ठंड का असर भी देखा गया. मौसम वैज्ञानिक रजनीश राजेश ने बताया कि अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर है. बताया कि इसके कारण जिले में अभी चार पांच दिनों तक शीतलहर का प्रकोप होगा. साथ ही सुबह की शुरूआत घने से मध्यम दर्जे के कोहरे के साथ होगी. बाद में हल्का कोहरा निकलेगा. कहा कि शीतलहर के कारण ही दिन व रात के तापमान में गिरावट में संभव है. अधिकतम व न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठंड का अहसास व कनकनी बढेगी. मौसम वैज्ञानिक ने बदले हुए मौसम के अनुरूप खेती कार्य करने को कहा है. साथ ही लोगों को ठंड से बचाव करने की भी सलाह दी है. मालूम हो कि जिले में बीते तीन-चार दिनों से हल्की ही धूप लोगों को नसीब हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें