गोड्डा के आजसू नेता संजीव व देवेंद्र देवघर के प्रभारी बने

गोड्डा जिले में ध्रुव साह व सचिन कुशवाहा बने प्रभारी

By SANJEET KUMAR | July 19, 2025 11:30 PM
an image

गोड्डा. आजसू पार्टी केंद्रीय कार्यसमिति के निर्णय के बाद संथाल परगना के सभी जिले के प्रभारियों की पार्टी अधिसूचना केंद्रीय प्रधान महासचिव पूर्व मंत्री रामचंद्र शहीस द्वारा जारी किया गया है. अधिसूचना में गोड्डा जिला आजसू पार्टी प्रभारी ध्रुव साह व सचिन कुशवाहा को और गोड्डा आजसू के नेता संजीव महतो व देवेंद्र महतो को देवघर जिला प्रभारी एवं मनोज सिंह मेलर व विनोद प्रसाद को जामताड़ा तथा अरुण महतो व विक्रम सिंह को दुमका और आलोक जयपाल व मनोज मरांडी को साहिबगंज एवं चतुरानंद पांडे व केदार महतो को पाकुड़ का प्रभारी बनाया गया है. बड़ा फेरबदल करते हुए दो नेता के संयुक्त प्रभार में संगठन विस्तार का काम करना तय किया है. जिला प्रभारियों के साथ ही पार्टी ने संथाल परगना क्षेत्र में पार्टी के छात्र युवा ईकाई का प्रभारी अजय कुमार सिंह को व सह प्रभारी दिलीप किस्कू को बनाया है. आजसू अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने गोड्डा में आयोजित संथाल परगना प्रमंडल के मार्च में आयोजित सम्मेलन में ही इस बात का इशारा किया था. पार्टी कार्यकर्ताओं ने यह बदलाव को उसी नजर से देखा जा रहा है. गोड्डा आजसू के प्रमुख नेताओं किशोर कुमार महतो, दयानंद भारती, बजरंग महतो, उमर अली, उपेंद्र यादव, जय प्रकाश सिंह, चंद्रशेखर आजाद, अशोक महतो, पंकज महतो सोना लाल मरंडी आदि ने पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो समेत केंद्रीय कमेटी को धन्यवाद प्रेषित किया है. केंद्रीय सचिव संजीव महतो के अनुसार आजसू झारखंड बनाने वालों का संगठन है. अबुआ संपत्ति बनाने के लिए लूट और झूठ की दुकान चलायी जा रही है. राज्य के सजग मतदाता सरकार की रणनीति समझ चुके हैं. बेहतर विकल्प की तलाश कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version