श्रावणी मेला को देखते हुए गोड्डा के श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात सामने आयी है. 11 जुलाई से 9 अगस्त तक विशेष रूप से गोड्डा-जसीडीह के बीच मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (संख्या 03149/03150) का संचालन किया जाएगा. इस ट्रेन का संचालन प्रत्येक दिन एक फेरे के रूप में होगा. रेल प्रशासन के अनुसार, यह ट्रेन जसीडीह से दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान कर देवघर, मोहनपुर, हंसडीहा और पोड़ैयाहाट होते हुए शाम 2:50 बजे गोड्डा पहुंचेगी. इसके बाद गोड्डा से यह ट्रेन दोपहर 3:00 बजे वापसी यात्रा पर रवाना होगी और वही मार्ग होते हुए शाम 5:05 बजे जसीडीह पहुंचेगी. हर वर्ष गोड्डा, बांका और भागलपुर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर जलार्पण के लिए जाते हैं. इस मेमू स्पेशल ट्रेन के शुरू होने से उनके आवागमन में सुविधा होगी. साथ ही, सावन के इस महीने में स्थानीय व्यापारियों को भी आवागमन सरल होने से लाभ मिलेगा. फिलहाल गोड्डा से देवघर के लिए दो नियमित ट्रेनें चल रही हैं, जो दोपहर 1:15 बजे की पैसेंजर स्पेशल, शाम 5:00 बजे की इंटरसिटी एक्सप्रेस है. ऐसे में यह मेमू स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए तीसरा और सुलभ विकल्प बनकर सामने आएगी.
संबंधित खबर
और खबरें