श्रावणी मेले में कांवरियों को बड़ी सौगात, गोड्डा-जसीडीह मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन आज से

पहले से एक ट्रेन का रोजाना हो रहा हैं परिचालन

By SANJEET KUMAR | July 9, 2025 11:52 PM
feature

श्रावणी मेला को देखते हुए गोड्डा के श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात सामने आयी है. 11 जुलाई से 9 अगस्त तक विशेष रूप से गोड्डा-जसीडीह के बीच मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (संख्या 03149/03150) का संचालन किया जाएगा. इस ट्रेन का संचालन प्रत्येक दिन एक फेरे के रूप में होगा. रेल प्रशासन के अनुसार, यह ट्रेन जसीडीह से दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान कर देवघर, मोहनपुर, हंसडीहा और पोड़ैयाहाट होते हुए शाम 2:50 बजे गोड्डा पहुंचेगी. इसके बाद गोड्डा से यह ट्रेन दोपहर 3:00 बजे वापसी यात्रा पर रवाना होगी और वही मार्ग होते हुए शाम 5:05 बजे जसीडीह पहुंचेगी. हर वर्ष गोड्डा, बांका और भागलपुर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर जलार्पण के लिए जाते हैं. इस मेमू स्पेशल ट्रेन के शुरू होने से उनके आवागमन में सुविधा होगी. साथ ही, सावन के इस महीने में स्थानीय व्यापारियों को भी आवागमन सरल होने से लाभ मिलेगा. फिलहाल गोड्डा से देवघर के लिए दो नियमित ट्रेनें चल रही हैं, जो दोपहर 1:15 बजे की पैसेंजर स्पेशल, शाम 5:00 बजे की इंटरसिटी एक्सप्रेस है. ऐसे में यह मेमू स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए तीसरा और सुलभ विकल्प बनकर सामने आएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version