इसीएल प्रभवित गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर, 50 मरीजों की हुई जांच

ज्यादातर लोगों को मौसमी बीमारी के अलावा डायबिटीज व ब्लड प्रेशर की शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 11:58 PM
an image

राजमहल कोल परियोजना के अधीनस्थ हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र के प्रभावित गांव में कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत स्वास्थ्य कैंप लगाया गया. क्षेत्र के हरकट्टा व हाट डुमरिया गांव में मोबाइल मेडिकल गाड़ी के माध्यम से कैंप लगाकर 50 मरीजों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच करके दवा भी दी गयी. कैंप में डॉ टी प्रसाद के अलावा अन्य शामिल थे. डॉ प्रसाद ने बताया कि परियोजना प्रभावित विभिन्न गांवों में निशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ दवा दी जा रही है. परियोजना के कार्य को लेकर गरीब मरीज को अत्यधिक लाभ मिला है. प्रभावित ग्रामीणों के घर पर ही स्वास्थ्य सुविधा मिलने से उन्हें आने-जाने की समस्या से भी निजात मिल गयी है. कहा कि क्षेत्र में ज्यादातर लोगों को मौसमी बीमारी के अलावा बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, डायबिटीज व ब्लड प्रेशर के मरीज मिले हैं. मोबाइल वाहन में खून जांच करने व ब्लड प्रेशर जांच की सुविधा उपलब्ध है. ग्रामीणों को प्रोजेक्टर के माध्यम से मलेरिया, कोरोना वायरस बीमारी के बारे में विस्तार से बताया जाता है. साथ ही उन्हें साफ-सफाई एवं बीमारी से बचने के उपाय की भी जानकारी दी जा रही है. मौके पर दीपक कुमार, रामचंद्र हेंब्रम, प्रमिला भंडारी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version