मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से गोड्डा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक फ्लैग मार्च निकाला गया. शुक्रवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में थाना प्रभारी आनंद साहा के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर विकास कुमार गुप्ता, एएसआई मनोज मंडल सहित पुलिस बलों के सहयोग से पैदल मार्च किया गया. यह फ्लैग मार्च सरौनी, रानीडीह, जमनी, पहाड़पुर, बंका सहित अन्य गांवों में किया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों से अपील किया कि वे मुहर्रम पर्व को शांति एवं आपसी भाईचारे के साथ मनायें. किसी भी प्रकार के विवाद से बचने और प्रशासन को सहयोग देने की बात कही गयी. वहीं, मोतिया ओपी क्षेत्र के अंतर्गत अमलो, खटनई, माली, पलगंजिया, गंगटा समेत कई गांवों में थानेदार महावीर पंडित के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया. ग्रामीणों को मुहर्रम पर्व के दौरान पूर्ण संयम और शांति बनाये रखने का आग्रह किया गया. इधर, एक दिन पूर्व जिला मुख्यालय में एसडीओ बैजनाथ उरांव, डीएसपी जेपीएन चौधरी और इंस्पेक्टर दिनेश महली के नेतृत्व में भी फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं. आज से जिले के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित कर दी गयी है. प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें. शांतिपूर्ण आयोजन से जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम हो, यही सभी की जिम्मेदारी है.
संबंधित खबर
और खबरें