इंडस बैंक का कर्मचारी बताकर युवक के खाते से 33 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गयी है. ठगी के शिकार युवक का नाम तुषार कुमार साह है. जानकारी के अनुसार युवक तुषार कुमार साह का इंडस बैंक में लोन चल रहा था, जिसके बारे में खाताधारक को साइबर फ्रॉड द्वारा कॉल किया गया. कॉल उसी बैंक से था, इसलिए खाताधारक को विश्वास होता चला गया. साइबर फ्रॉड द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों का खाता धारक द्वारा जवाब दिया गया. इसके बाद खाते से चार किश्तों में 33 हजार रुपये की ऑन लाइन ठगी हो गयी. युवक ने इसकी शिकायत मुफस्सिल थाने में की है. युवक सबसे पहले बैंक गया, जिसमें बताया गया कि युवक के खाते से उक्त राशि की फ्रॉड हो गयी है तथा पुलिस में आवेदन दिये जाने को कहा. आवेदक ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें