इंडस बैंक का कर्मचारी बताकर युवक के खाते से 33 हजार की ऑन लाइन ठगी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ककना गांव का रहने वाला है आवेदक तुषार कुमार साह

By SANJEET KUMAR | May 16, 2025 11:21 PM
an image

इंडस बैंक का कर्मचारी बताकर युवक के खाते से 33 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गयी है. ठगी के शिकार युवक का नाम तुषार कुमार साह है. जानकारी के अनुसार युवक तुषार कुमार साह का इंडस बैंक में लोन चल रहा था, जिसके बारे में खाताधारक को साइबर फ्रॉड द्वारा कॉल किया गया. कॉल उसी बैंक से था, इसलिए खाताधारक को विश्वास होता चला गया. साइबर फ्रॉड द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों का खाता धारक द्वारा जवाब दिया गया. इसके बाद खाते से चार किश्तों में 33 हजार रुपये की ऑन लाइन ठगी हो गयी. युवक ने इसकी शिकायत मुफस्सिल थाने में की है. युवक सबसे पहले बैंक गया, जिसमें बताया गया कि युवक के खाते से उक्त राशि की फ्रॉड हो गयी है तथा पुलिस में आवेदन दिये जाने को कहा. आवेदक ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

कहीं बैंक से तो लीक नहीं हो रही है जानकारी

पशुपालन डॉक्टर के खाते से निकाल ली गयी थी 30 लाख पेंशन की राशि

जिले में साइबर फ्रॉड का नया मामला नहीं है. पहले भी जिले के सेवानिवृत पशुपालन डॉक्टर के खाते से तकरीबन 30 लाख रुपये की राशि साइबर फ्रॉड हो गयी थी. बड़ी मुश्किल से 20 लाख की राशि इधर-उधर प्रयास से रूकवाने का प्रयास किया गया. तब जाकर जान बची. फिर भी 10 लाख रुपये की राशि का हस्तांतरण साइबर फ्रॉड द्वारा कर लिया गया था. यहां भी डॉक्टर द्वारा पहले रांची स्थित पेंशन विभाग से संपर्क साधा गया था. ठीक 10 मिनट के बाद ही साइबर फ्रॉड ने फोन कर उक्त राशि की ठगी कर ली.

गोड्डा कस्बा नया जामताडा के रूप में हो रहा है तैयार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version