पथरगामा प्रखंड के माल निस्तारा पंचायत अंतर्गत भठाचक गांव निवासी भवेश यादव की 12 वर्षीय पुत्री दीपा भारती स्कूल जाने के क्रम में गिरकर घायल हो गयी. बताया गया कि छात्रा गांधीग्राम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआसोल में वर्ग आठवीं की छात्रा है. प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार को वह घर से स्कूल जा रही थी. इसी क्रम में गांधीग्राम के समीप वह अचानक सड़क पर गिर गयी, जिससे पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल में फोन कर दुर्घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही स्कूल के शिक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और छात्रा को उठाकर घर भठाचक पहुंचाया. वहीं परिजन बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा ले गये, जहां इलाज चल रहा है. चिकित्सक ने जांच के बाद बताया कि बच्ची के जांघ की हड्डी टूट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें