डीएसपी हेडक्वार्टर जेपीएन चौधरी व सदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक ने मुफस्सिल थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में बीते दो वर्षों से लंबित कांडों को देखा और जल्द से जल्द निबटाये जाने का निर्देश दिया गया. सदर इंस्पेक्टर श्री मोदक ने बताया कि वरीय पदाधिकारी द्वारा लंबित कांडों को जल्द से जल्द निबटाये जाने का निर्देश दिया गया है. निर्देश के आलोक में सभी कांडों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने सहित वरीय अधिकारियों के निर्देश का तामिला करने को कहा गया. इंस्पेक्टर ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आये फरियादियों का आवेदन लेने सहित प्रॉपर कार्रवाई करने को कहा गया. साथ ही सबों से मित्रवत व्यवहार करने को कहा गया. इस दौरान मुफस्सिल थाना प्रभारी कृष्णा कुमार साहा के अलावा कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें