डीएवी ऊर्जानगर द्वारा दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ

राजेंद्र स्टेडियम में जोश व उत्साह के साथ शुरू हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता

By SANJEET KUMAR | July 25, 2025 10:07 PM
an image

डीएवी पब्लिक स्कूल ऊर्जानगर द्वारा राजेंद्र स्टेडियम में दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स मीट क्लस्टर लेवल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन राजमहल परियोजना के जीएम (ऑपरेशन) सतीश मुरारी ने दीप एवं मशाल प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर झारखंड जोन एच के एआरओ डॉ. पी. हाजरा, प्राचार्य बलराम झा, डॉ. विजय कुमार, डॉ. राघवेंद्र तिवारी, डॉ. विश्वदीप चटर्जी, योगेश्वर शर्मा, श्रमिक नेता अंगद उपाध्याय, प्राचार्य एस. के. श्रीवास्तव एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी मौजूद रहे. वैदिक मंत्रोच्चार, शंख ध्वनि, तिलक व आरती के साथ अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया. प्राचार्य एस. के. श्रीवास्तव ने बताया कि डीएवी ऊर्जानगर ने अब तक 22 स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों से खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने का आह्वान किया. स्पर्धाओं में हाई जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेंक, जैवलिन थ्रो सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी, जिन्हें देखने के लिए खेलप्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version