प्रतिनिधि, महागामा महागामा बाजार के बैट्री व्यवसायी रामप्रवेश गुप्ता की पत्नी रूपा देवी (26) की मौत सड़क हादसे में हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला अपने भतीजा व डेढ़ साल की बच्ची के साथ बाइक पर सवार होकर महागामा नहर किनारे स्थित मंदिर जा रही थी. इस दौरान मुख्य सड़क पर अचानक बाइक से गिरने के कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल महागामा पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया था. भागलपुर जाने के दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बाइक से गिरने के कारण महिला के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गयी. महिला अपने पीछे छोटी-छोटी दो बेटी व एक बेटा को छोड़ गयी हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. महिला के पति देवघर गये थे, जहां घटना की सूचना मिलने के बाद देर शाम वापस घर लौट गये. घटना की सूचना के बाद मृतक के आवास पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह समेत व्यवसाइयों ने शोक व्यक्त किया है.
संबंधित खबर
और खबरें