विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेले का आयोजन

बीडीओ और चिकित्सा प्रभारी ने किया उद्घाटन, रथ को दिखायी हरी झंडी

By SANJEET KUMAR | July 11, 2025 11:45 PM
feature

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पथरगामा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीडीओ नितेश कुमार गौतम एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान बीडीओ और चिकित्सा प्रभारी ने परिवार नियोजन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ आम जनता को परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा. इस अवसर पर वर्ष 2024-25 में बेहतर उपलब्धि के लिए डॉक्टर अंकिता काजोल, डॉक्टर जयप्रकाश मुर्मू, लिपिक पुतुल सोरेन, एएनएम साधना कुमारी, सपना कुमारी तथा बीटीटी हरी मंडल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान ने जानकारी दिया कि मेले के माध्यम से महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, कॉपर-टी, अंतरा इंजेक्शन, माला-एन, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, पीएआईयूसीडी तथा एनटीपी (राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम) जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जा रही है. उन्होंने आम लोगों से इन सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की. इस कार्यक्रम में विनय शंकर मिश्रा, चंद्रशेखर चौधरी, पंकज कुमार, प्रतीक कुमार, नमन कुमार, सुजाता एवं प्रीति सहित कई अन्य स्वास्थ्यकर्मी और आम नागरिक उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version