आंधी-पानी से हुई क्षति का आकलन कराने का दिया निर्देश प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट एसी प्रेमलता मुर्मू व बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने शनिवार को पिडराहाट पंचायत के विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा योजना से संचालित योजनास्थल की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मुखिया व संथाली टोला के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जहां पर आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर भवन में चलाया जा रहा था. इसको लेकर उच्च पदाधिकारी को रिपोर्ट करने की बात कही. इस दौरान वापस लौट के क्रम में बीते तीन दिन पूर्व भारी बारिश और आंधी की वजह से प्रखंड के अगियाबांध गांव के नंदकिशोर मुर्मू का घर ध्वस्त हो गया था. पदाधिकारी ने पीड़ित परिवार से मिलकर नियमसंगत लाभ देने का आश्वासन दिया. वहीं विधायक प्रतिनिधि बोल बम मंडल व पंकज रूंज ने विधायक प्रदीप यादव से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. प्रखंड क्षेत्र में तीन दिन पूर्व आंधी के कारण क्षति हुई थी. दर्जनों गांव में लोगों के मकान ध्वस्त हुए हैं. सर्वे करने की जरूरत है. तभी लाभ मिल पायेगा. बीडीओ श्री मुर्मू ने कहा कि पंचायत सेवक, रोजगार सेवक के माध्यम से बारिश व आंधी तूफान में क्षतिग्रस्त मकान का आकलन किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें