पहली बारिश में ही सड़कों पर बह रहा है गंदे नाले का पानी

बारिश से पहले शहर के नालों का हाल बेहाल, कचरे का लगा अंबार

By SANJEET KUMAR | May 18, 2025 10:56 PM
an image

गोड्डा शहर में बारिश से पहले शहर के नालों का हाल बेहाल हो गया है. शनिवार को तेज हवा के साथ हुए बारिश से नगर परिषद की पोल खुल गयी है. बारिश होने से सड़कों पर नाले का पानी काफी देर तक बहता रहा. शहर के चपरासी टोला मुहल्ला, बाबूपाड़ा आदि मुहल्ले में बारिश का पानी नाला के अलावा सड़कों पर बहने लगा. ऐसे में लोगों का सड़कों पर पैदल चलना मुहाल हो गया. यह हालत तब है, जब जिले में मॉनसून का प्रवेश नहीं हुआ है. मॉनसून के प्रवेश के बाद तो नालों की हालत और भी दयनीय हो जाती है. नाले के सफाई का कार्य सही तरीके से नहीं होने के कारण यह स्थिति शहर में उत्पन्न हो जाती है. शहर के कई मुहल्ले में बारिश के पानी का कई दिनों तक जमाव रहता है्. इसके कई कारण हैं. बीते 10-15 सालों में शहर में कई नये मुहल्ले का जन्म हुआ है. वहां नये-नये घर तो बने हैं, परंतु नाला का निर्माण नहीं किया जा सका है. ऐसे में घरों से निकलने वाले गंदे पानी का जमाव आसपास एरिया में ही हो गया है. शहर के चपरासी मुहल्ला, सत्संग नगर के आसपास का इलाका बारिश होने पर घुटने भर पानी में डूब जाता है, जहां से निकलना मुश्किल हो जाता है. लोग घुटने भर पानी में डूुबकर बाहर निकलते हैं. शहर के साकेतपुरी व प्रोफेसर कॉलोनी मुहल्ले में तो नाले का विवाद कई सालों से है, जिससे आज तक निबटा नहीं जा सका है. यह यहां कोढ बनकर रह गया है. शनिवार को शाम में तेज वर्षा के बाद कई मुहल्ले में तो पैदल चलना मुश्किल हो गया. काफी देर तक ऐसी ही स्थिति बनी रही. बाद में स्थिति समान्य हो सका.

सफाई कर्मियों की हड़ताल से सड़कों पर कूड़े अंबार

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version