गाेड्डा जिले के तीन विधान सभा में बुधवार को वोट डाले जाने के बाद गुरुवार को विधानसभा के मुख्य दलों से जुड़े पार्टी उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्र के बूथों के बारे में जानकारी लिया. हालांकि लगातार 25 दिनों से चुनाव प्रचार में रात-दिन मेहनत करने के बाद वोटिंग के उपरांत गुरुवार को थोड़ा आराम भी किया. साथ ही अपने आवास पर सभी प्रत्याशियों ने पार्टी के कार्यकर्ता व खास-खास लोगों के साथ बैठकर जानकारी को अपडेट किया. उम्मीदवार क्षेत्र की जनता द्वारा डाले गये वोट के बारे में अंदरूनी जानकारी के साथ हार-जीत के मामले पर भी विमर्श किया.
महागामा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने आवास पर दिन भर की समीक्षा :
गोड्डा विस से भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल ने भी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक :
गोड्डा विस से भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल अपने ब्लॉक फिल्ड स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर अपने वोट का आकलन किया. गोड्डा, पथरगामा, बसंतराय से लेकर गाेड्डा व पथरगामा के पूर्वी तथा गोड्डा के पश्चिमी क्षेत्र के बूथों का आकलन करते दिखे. बूथ पर रहने वाले बूथ एजेंट एवं उनके पोलिंग एजेंट के साथ हरेक वोट पर अपनी बढ़त व कमी का भी मिलान किया. इस बीच कार्यकर्ता आते रहे और चाय का मजा लेते रहे. इसके साथ ही अपने साथ बूथ पर डाले गये वोट प्रतिशत व आंकड़े को रखते हुए जानकारी देते रहे. साथ ही मतगणना को लेकर उनके द्वारा एजेंट को भी तैयार करने का काम किया गया. मंडल ने कहा कि जिस तरह से क्षेत्र की जनता ने विश्वास किया है, इसको वोट की पहरेदारी कर इवीएम मशीन में डालने का काम किया है, इससे वह अपनी जीत शत-प्रतिशत मान रहे है. कहा कि जनता का विश्वास लगातार उनके साथ है.
झालोकम प्रत्याशी ने लुकलुकी गांव में कार्यकर्ताओं से मिलकर ली वोट की जानकारी :
राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव में आवास पर दिनभर कार्यकर्ताओं से मिलते रहे :
गोड्डा विधान सभा के राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव गोड्डा के रामनगर आवास पर अपने कार्यकर्ता व पार्टी नेताओं से दिनभर मिलते रहे. इस दौरान सभी बूथों पर डाले गये वोट की समीक्षा के साथ जानकारी भी ली. श्री यादव के कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ बनाये गये बूथ वाइज रिपोर्ट को एक-एक कर रखते चले गये. श्री यादव ने अवलोकन कर 23 नंबर को होने वाले मतगणना के लिए काउंटिंग एजेंट व अन्य टीम को आवश्यक निर्देश देने के साथ काउंटिंग हॉल और सिकटिया में बने स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास अपना नजर रखने को कहा गया. श्री यादव ने अपनी जीत का दवा करते हुए कहा कि इस बार उन्हें विधानसभा के मतदाताओं ने जमकर वोट दिया है. उनकी जीत हरहाल में होगी.
पोड़ैयाहाट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्रनाथ सिंह ने भोरोडीह गांव में दिन भर किया
विमर्श :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है