Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन के BJP में शामिल होने के कयासों के बीच सीएम हेमंत सोरेन का BJP पर हमला, पैसे के दम पर तोड़ी जा रही पार्टी

Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के कयासों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने गोड्डा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बीजेपी पैसे के दम पर पार्टी तोड़ रही है.

By Guru Swarup Mishra | August 18, 2024 4:42 PM
an image

Jharkhand Politics: गोड्डा, निरभ किशोर-बीजेपी में शामिल होने के कयासों के बीच रविवार को पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के दिल्ली पहुंचते ही झारखंड का सियासी पारा हाई हो गया है. हालांकि अभी भी चंपाई सोरेन यही कह रहे हैं कि वे जहां थे, वहीं हैं. वे निजी काम से दिल्ली आए हैं. इस बीच गोड्डा में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पैसे के दम पर पार्टी तोड़ी जा रही है. आज चुनाव की घंटी बजाओ, हम कल सफाया कर देंगे.

चुनाव की घंटी विरोधी बीजेपी के पास

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द ही चुनाव की घ‍ंटी बजनेवाली है और चुनाव की घंटी हमारे विरोधी बीजेपी के पास है. बीजेपी पार्टी तोड़ने का काम करती है. पैसे के दम पर पार्टी तोड़ी जा रही है.

आज चुनाव की घंटी बजाओ, कल कर देंगे सफाया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनाव आयोग अब संवैधानिक संस्था नहीं है. ये बीजेपी की संस्था हो गयी है. यही वजह है कि चुनाव की घंटी बीजेपी के पास है. हेमंत सोरेन ने बीजेपी को चुनौती दी कि आज चुनाव की घंटी बजाओ, हम कल सफाया कर देंगे.

पैसे के बल पर पार्टी तोड़ रही बीजेपी

हेमंत सोरेन ने कहा कि लोकसभा में भी बीजेपी ने जहर घोलने का काम किया था, लेकिन अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकी. वह एकता और अखंडता को तोड़ने का काम करती है. हमारी सरकार को देखकर विरोधियों को पसीना छूट रहा है. पैसे के बल पर न सिर्फ घर तोड़ा जा रहा है, बल्कि पार्टी तोड़ी जा रही है. नेता पैसे के चलते इधर-उधर चले जाते हैं.

Also Read: Jharkhand Politics: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी ज्वाइन करने पर झारखंड की सियासत पर क्या पड़ेगा असर?

Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन पाकुड़ से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का करेंगे शुभारंभ, विकास योजनाओं की देंगे सौगात

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version