नालों की सफाई, सड़कों की मरम्मत, स्वच्छता व्यवस्था, और सामुदायिक भवन निर्माण की आवश्यकता
By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 11:45 PM
महागामा नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 12 स्थित गुदिया मुरलीटोक मोहल्ले में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम स्थानीय बजरंगबली मंदिर के समीप आयोजित हुआ, जिसमें मोहल्ले की विभिन्न समस्याओं पर स्थानीय निवासियों के साथ चर्चा की गयी. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों द्वारा बतायी गयी समस्याओं को पहचानकर उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाना था. मोहल्ले के निवासियों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए पेयजल की समस्या को प्रमुख बताया. इसके अतिरिक्त, नालों की सफाई, सड़कों की मरम्मत, स्वच्छता व्यवस्था, और सामुदायिक भवन निर्माण की आवश्यकता को भी प्राथमिकता दी गई. स्थानीय निवासियों ने कहा कि विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण आवश्यक है. मोहल्ले में स्कूल की अनुपलब्धता को लेकर भी चिंता व्यक्त की गयी. निवासियों ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल की स्थापना जरूरी है. इसके साथ ही तालाब की सफाई न होने की समस्या को भी उजागर किया गया, जो स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए गंभीर चुनौती बन रही है. मोहल्ले के प्रमुख निवासियों, जिनमें कुंदन कुमार, श्रवण सिंह, देवेंद्र सिंह, आदित्य कुमार, मिट्ठू राय, राम सिंह, बच्चन सिंह, मुकुंद मांझी, और भावेश कुमार ने इन मुद्दों को विस्तार से उठाया. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की अपील की. यह कार्यक्रम न केवल समस्याओं को उजागर करने का एक मंच बना, बल्कि निवासियों और प्रशासन के बीच संवाद को भी सशक्त करने का अवसर प्रदान किया.
वार्ड नंबर 12 पर एक नजर
वार्ड के लोगों के लिए पानी की सुविधा नहीं
चार जलमीनार लगाया गया है, मगर सिर्फ एक ही काम कर रहा
गंदे पानी व कचरे का जमाव, नाला की सफाई नहीं
मुहल्ले में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है
मुहल्ले में कुल 150 घरआबादी करीब 600 की
समय पर नहीं होती सफाई व मच्छरों से निदान के लिए दवा का छिड़काव
——————————————
लोगों ने रखी बात
-रामप्रीत कुंवर
-मोतीलाल सिंह
इस वार्ड में करीब 600 की जनसंख्या है. वार्ड में रहने वाले लगभग 90 प्रतिशत लोग गरीब हैं. मजदूरी कर जीवन जीने वाले ऐसे लोगों के लिए नगर पंचायत की ओर से आवास की व्यवस्था भी नहीं की गयी है. लोगों को पेयजल की समस्या की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है. पहल की जरूरत है.
-जीवन कुमार
वार्ड में कुल चार जलमीनारें लगी हैं. 150 घरों के लिए दिन-रात पानी मिलती रहे, इसके लिए बड़ी राशि खर्च की गयी है. यह राशि नगर पंचायत की ओर से खर्च करने के बाद काम की क्वालिटी घटिया रही, इसके कारण कुछ दिन बाद ही जलमीनार से पानी निकलना बंद हो गया. लोग शिकायत करके परेशान हो गये हैं.
-कुंदन कुमार महाराणा
-श्रवण कुमार सिंह
वार्ड में बड़ा नाला नहीं है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. छोटे नाले में कचरा जमा है. नाला नहीं रहने की वजह से सड़क पर ही घरों से निकलने वाला गंदा पानी बहता है. गंदगी व पानी के जमा रहने से लोगों के मन में भय व्याप्त है. लोगों का कहना है कि इससे बीमारी होने का खतरा मंडराता है.
-मिट्ठू कुमार राय
-जेंवेंद्र सिंह
गांव में स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगायी गयी है. रात में ग्रामीणों को भय सताता है. क्योंकि गांव के आसपास कई सुनसान जगह है, जहां से रात के वक्त आने-जाने वालों को अंधेरे में किसी अन्य परेशानी की वजह से भय सताता है. लोगों ने स्ट्रीट लाइट के लिए कई बार विभाग के समक्ष परेशानी बतायी, समाधान नहीं हुआ.
– आदित्य कुमारB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .