ठाकुरगंगटी. सड़क सुरक्षा को लेकर ठाकुरगंगटी सीओ ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान सीओ मदन मोहली ने शनिवार को मेहरमा-ठाकुरगंगटी मुख्य मार्ग पर अभियान चलाते हुए बालू गिट्टी को सड़कों के किनारे अवैध रूप से बेच रहे कारोबारियों पर शिकंजा कसने का काम किया है. कहा कि ऐसे माफिया को सचेत होने की जरूरत हैं. सबों को चेतावनी देते कहा कि किसी भी सूरत में आवाजाही वाले मार्ग पर इस तरह का कारोबार नहीं करें. इससे सड़क दुर्घटना में वृद्धि हो रही है. आये दिन ऐसी घटना में लोगों की जान जा रही है .कहा कि यहां के कारोबारी खुलेआम सड़क को गोदाम बना रहे हैं. इसे कदापि चलने नहीं दिया जायेगा. ऐसा करते पाये जाने पर केस दर्ज किया जायेगा. इस दौरान अंचल निरीक्षक भी थे.
संबंधित खबर
और खबरें