रैयतों का विश्वास जीत कर खनन का लक्ष्य करें हासिल : कोयला राज्यमंत्री

भारत सरकार के कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे राजमहल परियोजना पहुंचकर पदाधिकारी के समीक्षा बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 7:16 PM
an image

राजमहल हाउस में इसीएल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिये कई निर्देश तस्वीर-31 परियोजना पदाधिकारी के साथ बैठक करते कोयला मंत्री प्रतिनिधि बोआरीजोर राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर राजमहल हाउस में दो दिवसीय दौरे पर भारत सरकार के कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे राजमहल परियोजना पहुंचकर पदाधिकारी के समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक एवं सभी विभाग वरीय पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में परियोजना को कोयला उत्पादन का लक्ष्य को पूरा करना है. कोयला उत्पादन के क्षेत्र के विकास पर भी ध्यान देने को कहा. उन्होंने कहा कि रैयत को विश्वास में लेकर कोयला खनन का कार्य करें. खनन के दौरान सुरक्षा पर भी ध्यान दें. पुनर्वास स्थल पर सभी तरह की मूलभूत सुविधा रैयत को उपलब्ध करायें. परियोजना क्षेत्र के प्रभावित लोगों का विकास भी होनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने राजमहल हाउस में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया. संदेश देते हुए कहा पर्यावरण की सुरक्षा करना सभी का कर्तव्य एवं दायित्व है. परियोजना में कार्यरत सभी पदाधिकारी एवं कर्मी पौधा अवश्य लगायें एवं उसकी सुरक्षा करें. कोयला कंपनी में कार्यरत सभी लोगों को बढ़-चढ़ यह कार्य करनी चाहिए. कोयला खनन के दौरान प्रकृति से छेड़छाड़ की जाती है. लेकिन कंपनी के द्वारा प्रकृति को बचाने के लिए क्षेत्र में पौधरोपण भी करना जरूरी है. ताकि पर्यावरण का संतुलन बनाया जा सके. राजमहल हाउस में कोयला मंत्री को निर्देशक वित्त अंजर आलम व महाप्रबंधक प्रभारी के द्वारा अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश मुरारी, मोहित कुमार चंदेल, एसके अम्बष्ठ, संदेश बडाड़े आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version