महागामा. महागामा थाना क्षेत्र के लौगांय-झमरिया मुख्य सड़क पर देर शाम कंटेनर अनियंत्रित होकर गाइडवाल से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में वाहन का पिछला चक्का फट गया. वाहन करीब बीस फीट तक घीसटते हुए गाइडवाल में फंस गया. दुर्घटना में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि वाहन में सवार चालक बाल- बाल बच गया. बड़ा हादसा टल गया. घटना की सूचना मिलते ही महागामा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर केचुआ चौक से कहलगांव जा रहा था. झमरिया सड़क के पास तीखे मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाइडवाल से टकरा गया.
संबंधित खबर
और खबरें