गिरफ्तारी से बचने के लिए प्लेटफॉर्म पर सोता था गोड्डा का खेमचंद, गाजीपुर में मुठभेड़ में हुआ घायल

Crime News: झारखंड के गोड्डा जिले का रहने वाला एक अपराधी गिरफ्तारी से बचने के लिए प्लेटफॉर्म पर सोचा था. टीटीई से बचने के लिए वह प्लेटफॉर्म टिकट भी खरीदता था. पूछने पर वह खुद को यात्री बताता था. हालांकि, डकैती और पुलिस पर हमले का आरोपी खेमचंद उर्फ समीर पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया.

By Mithilesh Jha | July 22, 2025 9:31 PM
an image

Crime News: झारखंड के गोड्डा का खेमचंद उर्फ समीर पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया. उसे कल्याणपुरी के एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खेमचंद उर्फ समीर (33) के पास से एक पिस्तौल, कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. खेमचंद झारखंड के गोड्डा जिले का मूल निवासी है. वह वर्तमान में बुराड़ी के संत नगर में रहता है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

खेमचंद पर पहले से दर्ज हैं 15 मामले

पुलिस ने बताया कि खेमचंद उर्फ समीर (33) डकैती और पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में वांछित था. उसके खिलाफ 15 मामले दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि पेपर मार्केट के पास सोमवार देर रात खेमचंद से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. यहां आरोपी एक अन्य अपराध की साजिश रचने के लिए अपने साथियों से मिलने आया था.

18 जुलाई को 3 लोगों ने पुलिस पर किया था हमला

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) अभिषेक धानिया ने पत्रकारों को बताया कि खेमचंद इससे पहले 18 जुलाई की सुबह पुलिस टीम पर हुए हमले में शामिल था. उस दिन सुबह करीब साढ़े 5 बजे, गश्त कर रही टीम ने आईएसबीटी आनंद विहार के पास यातायात के विपरीत दिशा में मोटरसाइकिल चला रहे 3 लोगों को रोका. रोके जाने पर तीनों ने पुलिस वाहन से डंडे उठाकर सहायक उपनिरीक्षक मोहम्मद कासिम और कांस्टेबल कृष्णपाल पर हमला कर दिया था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Crime News: पुलिस को लूटकर भाग गये थे बदमाश

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों कर्मियों के सिर में गंभीर चोटें आयीं और हमलावर उनसे मोबाइल फोन, पर्स, नकदी और दस्तावेज लूटकर भाग गये. संदिग्धों ने भागने से पहले चोरी की गयी मोटरसाइकिल और एक डंडा घटनास्थल पर ही छोड़ दिया. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गहन जांच शुरू की गयी. मामले की जांच के लिए 2 टीम का गठन किया गया था. इनमें से एक में स्वापक रोधी दस्ता और दूसरी में ‘स्पेशल स्टाफ’ के सदस्य शामिल थे.

पेपर मार्केट में समीर ने पुलिस पर गोली चलायी

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मामले का मुख्य आरोपी खेमचंद आधी रात के आसपास पेपर मार्केट पहुंचेगा. संयुक्त टीम ने घटनास्थल पर उसे घेर लिया. टीम ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, तो खेमचंद ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और भागने की कोशिश की. घेर लिये जाने पर उसने कथित तौर पर टीम पर गोलियां चला दी.

आत्मरक्षा में पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई, समीर घायल

पुलिस ने बताया कि आत्मरक्षा में एक टीम ने जवाबी कार्रवाई की और खेमचंद घायल हो गया, जिसे बाद में कल्याणपुरी के एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक पिस्तौल, कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है.

बुराड़ी के संतनगर में रहता है खेमचंद उर्फ समीर

पुलिस के अनुसार, झारखंड के गोड्डा जिले का मूल निवासी खेमचंद वर्तमान में बुराड़ी के संत नगर में रहता है. पुलिस ने बताया कि वह अक्सर शाहदरा और गाजियाबाद के रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोता था. पकड़े जाने से बचने के लिए वह प्लेटफॉर्म टिकट खरीदता था और खुद को यात्री बताता था.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: 3 डिग्री तक गिरेगा झारखंड का अधिकतम तापमान, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Dry Day in Gumla: 15 अगस्त को झारखंड के इस जिले में ड्राइ डे, मांस की बिक्री पर भी प्रतिबंध

Durga Puja 2025: रांची में इस जगह मां दुर्गा के भक्त देखेंगे वेटिकन सिटी, पंडाल का हुआ भूमि पूजन

मानसून की बारिश में झारखंड में सर्पदंश के मामले बढ़े, 4 की मौत, विषैले सांपों से कैसे बचें

झारखंड के 8 जिलों में आसमानी बिजली ने ले ली 10 लोगों की जान, 5 घायल

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version