डीबीएल के डीपर चालक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

हंसडीहा से महागामा एनएच सड़क निर्माण कर रही कंपनी डीबीएल में था कार्यरत

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 7:41 PM
an image

हजारीबाग जिले का निवासी था झमन महतो प्रतिनिधि, गोड्डा हंसडीहा से महागामा एनएच सड़क निर्माण कर रही कंपनी डीबीएल में कार्यरत डीपर चालक झमन महतो (24) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. वह हजारीबाग जिले का रहवोला था. मृतक झमन महतो को शुक्रवार की देर रात ही साथ में काम कर रहे कर्मियों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया. तब तक मौत हो गयी थी. चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया था. बताया कि संभवत: दम घुटने से मौत हुई होगी. साथी कर्मियों ने बताया कि काम करने के बाद उसके डेरा में घटना हुई है. जब तक साथी कर्मी समझ पाते तब तक चालक का दम टूट चुका था. साथी कर्मियों ने ही मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना पर परिजन हजारीबाग से देर रात ही निकल गये थे. परिजनों के पहंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाना था. इस बीच कंपनी के दबाव में परिजनों के द्वारा शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. कर्मी की किस स्थिति में मौत हुई है. पता नहीं चल पाया है. कंपनी के अधिकारी व कर्मियों ने परिजनों को संभवत: 50 हजार की राशि दाह संस्कार आदि के लिए प्रदान की गयी. सदर अस्पताल में ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने का दबाव बनाये जाने लगा. शव को गोड्डा से एंबुलेंस से हजारीबाग ले जाया गया. मालूम हो कि डीबीएल कंपनी में पहले भी इस प्रकार का हादसा हो चुका है. ज्यादातर मामले को कंपनी के अधिकारियों के द्वारा दबाने का प्रयास किया जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version