डीसी अंजली यादव द्वारा मंगलवार को सदर अस्पताल का एकाएक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने सदर अस्पताल के सभी पुरूष, महिला व प्रसव वार्ड में जाकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी श्रीमती यादव द्वारा मरीजों से पूरी जानकारी ली गयी. इस दौरान सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, डॉ आकाश, डॉ प्रशांत मिश्रा व डॉ अशोक मेहता आदि थे. डीसी ने नये अस्पताल भवन का भी निरीक्षण किया. वहां मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं से अवगत हुईं. बताया कि नया सदर अस्पताल काफी बेहतर बना है. इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा. साथ ही जहां भी मैन पावर व चिकित्सकों की समस्याएं हैं, उनको दूर करने के लिए अस्पताल मैनेजमेंट के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी. कहा कि कोविड को लेकर भी सरकार के निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा. यह पूछे जाने पर कि कोविड को लेकर जिला प्रशासन कितना तैयार है. इस पर कहा कि कोविड को लेकर जो गाइड लाइन आयेगा, उसका अनुपालन किया जाएगा. लोगों को कोविड से बचने के लिए जरूरी उपायों को करने पर बल दिया.
संबंधित खबर
और खबरें