प्रतिनिधि, मेहरमा.योजना में तेजी लाने को लेकर जिला द्वारा गठित टीम में डीडीसी स्मिता टोप्पो ने प्रखंड अंतर्गत ढोढ़ा पंचायत पहुंचकर जांच-पड़ताल की. इस दौरान आवास, प्रधानमंत्री आवास, बिरसा सिंचाई कूप के लाभुकों से मिलीं और सिंचाई कूप की जांच की. योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया. अग्रिम पैसा लेने के बावजूद आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को जल्द आवास निर्माण कराने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि यदि आवास को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. डीडीसी ने पंचायत में चल रहे योजना स्थल पर पहुंचकर उसकी जांच की और लाभुक को इस्टिमेट के आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया. इसके अलावा 14वें वित्त आयोग और मनरेगा की योजनाओं की भी जांच की. डीडीसी ने बीडीओ को निर्देश दिया कि योजनाओं में तेजी लाएं और मनरेगा का मानवदिवस बढ़ाएं.
संबंधित खबर
और खबरें