21 घंटे बाद तालाब से निकाला अधेड़ का शव

21 घंटे बाद तालाब से निकाला अधेड़ का शव

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 6:53 PM
an image

प्रतिनिधि, बोआरीजोर ललमटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलगामा पोखर से मरांग बाबू सोरेन (45) का शव 21 घंटे बाद गोताखोरों की मदद से बरामद किया गया. यह हादसा शुक्रवार शाम करीब 3 बजे का है, जब मरांग बाबू शौच के लिए तालाब के पास गया था. बताया जा रहा है कि फिसलने के कारण वह तालाब के गहरे पानी में चला गया. शुक्रवार शाम से ही गांव के लोग ट्यूब में हवा भरकर तालाब में उतरकर शव की तलाश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. शनिवार सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों और सुंदर डैम के गोताखोरों ने तालाब में शव तलाशना शुरू किया. अंततः दोपहर करीब एक बजे गोताखोरों ने शव को तालाब से निकालने में सफलता पायी. शव को देखते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. अंचल अधिकारी केदारनाथ सिंह और थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत की उपस्थिति में शव को गोताखोरों ने तालाब से बाहर निकाला. मृतक मरांग बाबू सोरेन गरीब परिवार से था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उनके तीन छोटे बच्चे हैं, जिनके भविष्य को लेकर परिवार अब चिंतित है. इस दुखद घटना से गांव के लोग शोकाकुल हैं. क्या कहते हैं पदाधिकारी परिवार वालों को आश्वासन दिया कि सरकारी नियम के अनुसार आश्रित को चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी . केदारनाथ सिंह, सीआइ शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस यूडी केस दर्ज कर जांच कर रही है . मुकेश कुमार राउत, थाना प्रभारी प्रखंड ओडीएफ घोषित, फिर भी खुले में शौच जा रहे लोग प्रखंड को ओडीएफ बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये जा चुके हैं. लेकिन, गुणवत्तापूर्ण शौचालय नहीं बनने और निर्माण में अनदेखी के कारण अधिकतर या तो जर्जर हो गये हैं या फिर बंद पड़े हैं. इस कारण लोग खुले में शौच जाने को विवश हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version