गोड्डा शहर के सत्संगनगर मुहल्ले में सोमवार की बारिश के बाद हालात बाढ़ जैसे हो गये. मुहल्ले की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. हालांकि मंगलवार की सुबह जेसीबी मशीन के माध्यम से पानी की निकासी कर दी गयी, फिर भी स्थानीय लोग राहत महसूस नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि यह समस्या हर वर्ष बारिश में दोहरायी जाती है. स्थानीय निवासी गौतम कुमार मंडल, जितेंद्र कुमार राय, छोटू मंडल, राजेश मंडल और राजीव यादव ने बताया कि मुहल्ले में जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. करीब 15-17 घरों की आबादी वाले इस टोले में जाने का एकमात्र रास्ता है, जो हर वर्ष बारिश में जलमग्न हो जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें